Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Before Diwali 2 crore 23 lakh farmers UP will get 18th installment pm Kisan Samman Nidhi

दिवाली से पहले यूपी के 2.23 करोड़ किसानों को तोहफा देगी मोदी सरकार, खाते में जाएंगे दो-दो हजार रुपये

पांच अक्तूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी के 2.23 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो-दो हजार की राशि जारी करेंगे। महाराष्ट्र में पांच अक्तूबर को आयोजित एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के किसानों को डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Sep 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली से पहले मोदी सरकार देशभर के किसानों को तोहफा देने जा रही है। पांच अक्तूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी के 2.23 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो-दो हजार की राशि जारी करेंगे। महाराष्ट्र में पांच अक्तूबर को आयोजित एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के किसानों को डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे। इसमें यूपी के 2.23 करोड़ किसानों के खाते में पीएम की ओर से 4,460 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से जारी किया जाएगा। इससे पूर्व की किस्त जारी करते समय प्रधानमंत्री ने यूपी के 2.07 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि जारी किया था। इस बार प्रदेश में आधार से लिंक्ड किसानों की संख्या में अभी तक करीब 16 लाख का इजाफा हुआ है।

महाराजगंज के 3 लाख 74 हजार किसानों को मिलेगी 18वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे महाराजगंज के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग ने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करने वाले किसानों का डाटा भेज दिया है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 17वीं किस्त जारी कर चुकी है। अब महराजगंज के किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। जिले के सदर, पनियरा, घुघली, परतावल, फरेंदा, निचलौल आदि क्षेत्रों के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के खाते में जून महीने में आई थी। इस साल 31 अक्तूबर को दीवाली का पर्व है। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा दीवाली के पूर्व किसानों के खाते में दो हजार रूपये की किस्त ट्रांसफर होने की पूरी उम्मीद है।

हर साल 6000 रुपये किसानों को मिलते हैं

पीएम किसान योजना के तहत केन्द्र सरकार हर हाल किसानों के खाते में कुल 6000 रुपये ट्रांसफर करती है। किसानों की यह रकम तीन किस्तों में मिलती है।

भू- सत्यापन नहीं होने वाले किसानों की रुकेगी रकम

पीएम किसान योजना से यदि कोई किसान जुड़ा हुआ है, तो उसके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। ई-केवाईसी में भू-सत्यापन नहीं होने वाले किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिल पाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें