‘मुझे नहीं चाहिए इनका वोट, हिंदुओं की बदौलत सांसद बना’, योगी के मंच से बोले भाजपा सांसद सतीश गौतम
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शनिवार को कहा कि मुझे इन लोगों का वोट नहीं चाहिए। हिन्दू भाइयों की बदौलत तीसरी बार सांसद बना हूं। इस बार ही नहीं चौथी बार भी बनूंगा। सांसद का इशारा साफ था।
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शनिवार को कहा कि मुझे इन लोगों का वोट नहीं चाहिए। हिन्दू भाइयों की बदौलत तीसरी बार सांसद बना हूं। इस बार ही नहीं चौथी बार भी बनूंगा। सांसद का इशारा साफ था। सतीश गौतम अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र के जट्टारी में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के समर्थन में आयोजित सीएम योगी की जनसभा में बोल रहे थे।
सांसद ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए कहा कि अभी फैसला नहीं आया है। अभी सिर्फ तीन जजों की बेंच गठित की गई है और यहां अभी से मिठाई बांटी जा रही है, आतिशबाजी चल रही है। सांसद बोले, केन्द्र के पैसे से चलने वाली यूनिवर्सिटी में गरीब, दलित के बच्चे नहीं पढ़ पाएं। ऐसा नहीं हो सकता। पूरी दुनिया जानती है राजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दान में दी गई जमीन पर एएमयू बनी है।
कहा कि एक दिन इस यूनिवर्सिटी में भी अन्य यूनिवर्सिटी की तरह गरीबों व दलितों के बच्चे शिक्षा हासिल करेंगे। एएमयू प्रबंधन पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इस यूनिवर्सिटी में अगर किसी हिन्दू छात्र का दाखिला हो जाए तो उसके फेल या ट्रांसफर कर दिया जाता है। एएमयू का जो जेएन मेडिकल कॉलेज है, उसको लेकर संसद में भी सवाल उठाया जा चुका है।
यहां मरीजों के इलाज में भेदभाव किया जाता है। हिन्दू मरीज को बाहर इलाज कराने के लिए बोल दिया जाता है। वेंटीलेटर तक मुहैया नहीं कराया जाता है। सांसद ने कहा कि इसलिए गर्व से कहता हूं कि मुझे इन लोगों का वोट नहीं चाहिए। हिन्दू भाइयों के वोटों की बदौलत सांसद बनता आया हूं, आगे भी बनूंगा।