Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीYouTuber Threatened by Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested by Police

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर यूट्यूबर्स दे रहे थे धमकी

मामले में चार यूट्यूबर्स गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद कुख्यात सुपारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 15 Nov 2024 01:56 AM
share Share

बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद कुख्यात सुपारी किलर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर यूट्यूबर युवती को धमकी देने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने चार यूटयूबर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किया है। कोतवाल राणा डीपी सिंह का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इनका कोई कनेक्शन नहीं है। मामला यूट्यूबर्स की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र निवासिनी युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। उसने कहा कि वह डांस क्लास में काम करती है। यू-ट्यूबर भी है। उसके मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हैं। एसपी ने इस मामले को संज्ञान लिया और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी को खुलासे की जिम्मेदारी सौंप दी। सीओ सिटी की निगरानी में शहर कोतवाल ने जांच शुरू की तो मामला यूट्यूबर्स की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा निकला। युवती को फोन कर उसका यूट्यूब चैनल बंद कराने की धमकी भी दी गई थी।

गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस ने पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित सिहारी निवासी आरोपी यूट्यूबर संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेंज व शोभित मिश्रा, वाल्टरगंज क्षेत्र स्थित मुस्तफाबाद निवासी यूट्यूबर अनुराग वर्मा उर्फ रोहित राइडर तथा पैकौलिया क्षेत्र स्थित अहिरौलिया नयन निवासी बबलू दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास तीन मोबाइल बरामद कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें