Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYouth Murdered in Basti Stabbing Incident Over Minor Dispute

बस्ती में मामूली विवाद में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में नगर बाजार थानाक्षेत्र के बढ़नी गांव में मामूली विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 3 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती में मामूली विवाद में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में नगर बाजार थानाक्षेत्र के बढ़नी गांव में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। तबाड़तोड़ चाकू से हमले के बाद घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया। जहां पहुंचते ही युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बादल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर बाजार थानाक्षेत्र के राजकुमार (37) निवासी बढ़नी का उनके गांव के ही रहने वाले बादल से शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

बात बढ़ी और हाथापाई होने लगी। इसी बीच बादल ने चाकू से राजकुमार के ऊपर तबाड़तोड़ हमला कर दिया। उसके जमीन पर गिरते ही बादल मौके से भाग गया। खून से लथपथ घायल राजकुमार को आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है। थानाध्यक्ष नगर बाजार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरी़र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें