Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYouth dies due to electrocution

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Basti News - कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद दुबौलिया थाने के सांडपुर विद्यालय पर मजदूरी करने गये युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 15 March 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद

दुबौलिया थाने के सांडपुर विद्यालय पर मजदूरी करने गये युवक की विद्युत चपेट में आने से झुलस गय। मौजूद लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पास के सरयू घाट पर दाह संस्कार किया।

दुबौलिया थाने के मझौवा निवासी दीपक कुमार (19) पुत्र गंगाराम दुबौलिया के सांड पुर विद्यालय पर चल रहे चहारदीवारी निर्माण में कार्य करने गया था। बताया जाता है कि टुल्लू पम्प लगाते समय विद्युत चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में विशेषरगंज एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिया और शव‌ का दाह संस्कार कर दिया। मृतक दीपक कुमार आठ भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी दीपक पर थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें