Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीYouth Congress Protests for Cleanliness and Scholarship Forwarding at APN PG College

एपीएन कॉलेज में समस्याओें को लेकर दिया धरना

बस्ती के एपीएन पीजी कॉलेज में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने साफ-सफाई और स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग की मांग को लेकर धरना दिया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज का परिसर गंदा है और कक्षाएं नियमित नहीं हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 19 Nov 2024 05:05 PM
share Share

बस्ती। एपीएन पीजी कॉलेज में साफ-सफाई व स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग नहीं किए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी सहित कांग्रेस नेताओं, छात्रों ने छात्र नेता सुनील चौधरी के संयोजन में महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। मांग की कि परिसर में साफ-सफाई के साथ ही कक्षाओं को नियमित संचालित कराया जाए। स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग कराया जाए। कांग्रेस नेता एवं एनएसयूआई प्रभारी नोमान अहमद ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती मंडल का महत्वपूर्ण महाविद्यालय है। इसका परिसर गंदा हों, शराब की बोतले मिलें यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। जब नियमित कक्षाएं ही नहीं चल पा रही हैं तो स्कॉलरशिप फॉरवर्डिंग के लिए 75 प्रतिशत का मानक बना लिया जाना चिंताजनक हैं। अच्छा हो कि प्राचार्य समस्याओं को समझें और उनका निस्तारण कराएं। अन्यथा की स्थिति में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। छात्र नेता सुनील चौधरी ने भी अपने विचार रखे। अर्पित पाठक, रामकेश यादव, सोनम सैनी व अन्य छात्र शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें