Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYouth Blackmails Woman Commits Rape in Parsaramapur - Legal Action Taken

ब्लैकमेल कर युवती संग किया दुष्कर्म

Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र में एक युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी सत्यम ने युवती की अश्लील फोटो बना कर उसे वायरल करने की धमकी दी और कई बार जबरन शारीरिक संबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 18 Jan 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र में एक युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म की करने की वारदात सामने आई है। आरोप है कि आरोपी सत्यम ने चुपके से उनकी अश्लील फोटो बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। एसएचओ परसरामपुर दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सत्यम समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की विवेचना सीओ हर्रैया संजय सिंह स्तर से की जा रही है। परसरामपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर आरोप लगाया है कि इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले सत्यम ने उनकी अश्लील फोटो चुपके से खींच ली। बाद में इसी फोटो को दिखाकर वह ब्लैकमेल कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देता था। लोकलाज के डर से वह चुप रही। इसी बात का फायदा उठाकर उसने कई बार डराधमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। ऐसा करने से मना करने पर अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित भी किया। आरोप है कि 26 अक्तूबर 2024 का दिन में दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आया और उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। कोर्ट के आदेश पर परसरामपुर पुलिस ने सत्यम व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें