संविधान के प्रति युवा हो जागरूक, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Basti News - दुबौलिया बाजार के रामलीला मैदान में सुभासपा द्वारा युवा जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद राजभर ने युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों,...

दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दुबौलिया बाजार के रामलीला मैदान में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की ओर से युवा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर रहे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि संविधान के प्रति जागरूक हो। महर्षि वशिष्ठ की धरती पर आयोजित युवा जागरूकता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरा। कहा कि सरकार किसान, युवा, बेरोजगार के लिए तमाम योजनाएं चला रही। उसका लाभ आमजन को मिले इसके लिए कार्यकर्ता उन्हें गांव-गांव जाकर जागरूक करें। राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर ने सोलर, बिजली बिल माफी योजना आदि के बारे में जानकारी दी। पूर्व विधायक राम ललित चौधरी, पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध, बौद्धिक प्रकोष्ठ से बृजभूषण मिश्रा, सुनील पांडेय, चतुर्भुजी पांडेय आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।