नाराज महिलाओं ने उपकेंद्र घेरा, 17 हजार घरों की आपूर्ति ठप
Basti News - कलवारी थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। पिछले दस दिनों से गांव में बिजली नहीं आ रही थी। महिलाओं ने 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की। जेई ने आश्वासन...
कलवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कलवारी थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की महिलाओं ने शनिवार को विद्युत उपकेंद्र कलवारी का घेराव किया। घेराव के दौरान उपकेंद्र से निकलने वाले तीनों फीडर से आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से जुड़े 17 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और कार्यालयों की बिजली गुल हो गई। जेई प्रशांत कुमार ने नाराज महिलाओं को आज ही ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद शाम 5:44 बजे उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। महिलाओं का कहना था कि पिछले दस दिनों से उनका गांव अंधेरे में डूबा है। वहां लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। गांव में 63 कनेक्शन हैं। 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जा रहा है। उनकी मांग है कि गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाया जाए। दोपहर 12 बजे के बाद महिलाओं व ग्रामीणों का वहां पहुंच गए। महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उनका कहना था कि उनके गांव में जब तक 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर नहीं लग जाता है, वह लोग उपकेंद्र के किसी फीडर से आपूर्ति नहीं होने देंगी। क्षेत्र के किसी गांव में बिजली नहीं जलेगी। जेई व अन्य स्टॉफ ने उन्हें समझाया कि क्षमता वृद्धि की प्रक्रिया काफी लंबी होती है, इसके विपरीत 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर आसानी से लग जाएगा, इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान नूरजहां, सायदा, सिंगारी देवी, किरन देवी, कलावती देवी, शाहजहां, नाजिया खातून, आसिफा खातून, संगीता देवी, शमसुल हुदा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।