Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWomen Protest Against Forced Eviction from Rental Property in Basti
मकान खाली कराने की बात पर धरना
Basti News - बस्ती में मालवीय रोड पर महिलाओं ने बिना सूचना के किराएदारों को मकान खाली कराने के खिलाफ धरना दिया। महिलाओं ने रास्ता जाम कर दिया और आरोप लगाया कि जबरिया मकान खाली कराया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 13 April 2025 05:15 AM

बस्ती। मालवीय रोड स्थित एक मकान को किराएदारों से बिना किसी पूर्व सूचना की खाली कराने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने धरना दिया। बैनर-पोस्टर लेकर मालवीय रोड पर बैठक महिलाओं ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। शनिवार को धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि जबरिया मकान खाली कराया जा रहा है। मकान के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दस्तावेजों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।