पहले कराया तलाक, अब नहीं होने दे रहा शादी
Basti News - बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला का सोशल मीडिया से फोटो डाउनलोड कर एडिटिंग कर
बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला का सोशल मीडिया से फोटो डाउनलोड कर एडिटिंग कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने व शादीशुदा महिला का तलाक करा देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईअी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के एक वार्ड निवासिनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मेरी शादी पांच जून 2022 को गोंडा जनपद में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था। इसी बीच नगर पंचायत बभनान निवासी शनि नामक युवक ने मेरी फोटो सोशल मीडिया से डाउनलोड कर एक अन्य लड़के की फोटो के साथ एडिट कर अश्लील फोटो बना दिया।
उसे मेरे पति और मेरे ससुराल में दिखाकर मेरा तलाक करा दिया। तलाक के बाद मैं अपने मम्मी-पापा के साथ बभनान आकर रहने लगी। अब मेरे घर वाले कहीं शादी देखने जाते हैं तो शनि उस जगह की जानकारी लेकर रिश्ते को तोड़वा देता है। दस माह से इस प्रताड़ना को झेल रही हूं। एक सप्ताह पहले भी शनि ने गन्दी एडिट फोटो मेरे घर वालों के मोबाइल पर भेजी।
पिछले 25 दिसंबर 2024 को मेरे मामा के लड़के के मोबाइल पर फोन करके गाली गलौज दिया। जिस पर पुलिस ने धारा 77, 352 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।