करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
Basti News - बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गोपीनाथपुर बाजार में नहाने गई महिला करंट की चपेट में

बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गोपीनाथपुर बाजार में नहाने गई महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी जान चली गई। गोपीनाथपुर बाजार निवासी रोहित गुप्ता की पत्नी सरिता (35) बुधवार को घर में अकेली थीं।
उनके पति ई-रिक्शा लेकर कहीं गए हुए थे। बताया जा रहा है कि सरिता मकान के पिछले हिस्से मे बने बाथरूम में नहाने गयी थी। इनका नल और टुल्लू पंप आपस में जुड़ा हुआ है। नल के संपर्क में आते ही वह करंट की चपेट में आ गईं। घर में किसी के न होने से सरिता बेहोशी की स्थिति में कुछ देर बाथरूम में पड़ी रह गईं। जब रोहित घर आए तो उन्होने सरिता को बेहोश पड़ा देखा। इसके बाद रोहित सरिता को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गया, जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।