पैतृक भूमि बेचने पर अमादा है शराबी युवक, एसडीएम से मदद की गुहार
Basti News - संतकबीरनगर के बालमपुर गांव में एक शराबी युवक अपने पिता की मृत्यु के बाद पैतृक भूमि बेचने की कोशिश कर रहा है। उसकी पत्नी शालिनी ने मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि जमीन उनके और उनके बच्चे के लिए जीवन का...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी एक शराबी युवक अपने पिता की मृत्यु के बाद पैतृक भूमि को बेचने पर आमादा हो गया है। शराबी युवक से परेशान पत्नी ने एमडीएम धनघटा को प्रार्थनापत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी शालिनी पत्नी सूरज भारद्वाज ने बताया कि 15 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी सूरज भारद्वाज के साथ उसकी शादी हुई है। उसके पास एक बेटा भी है। उसके ससुर की मृत्यु के उपरान्त उसके पति सूरज भारद्वाज गलत संगत में फंस गए है और शराब पीना शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं पैतृक भूमि बेचने के लिए पति ने कुछ लोगों से नकदी भी ले लिए हैं और पैतृक भूमि बेचने पर उसके पति आमादा हो गए हैं। उसे और उसके बच्चे के भरण-पोपण के लिए पैतृक जमीन ही एक मात्र सहारा है। पैतृक जमीन अगर उसके पति ने बेच दिया तो अपने मासूम बच्चे के साथ वह सड़क पर आ जाएगी। प्रार्थना पत्र में शालिनी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पति को जमीन बेचने से रोकने की मांग एमडीएम से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।