Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWeekly Shop Closure Dates Announced in Basti District UP

नगरीय क्षेत्र के दुकानों की साप्ताहिक बंदी निर्धारित

Basti News - बस्ती जिले में दुकानों की साप्ताहिक बंदी की तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। डीएम रवीश गुप्ता के अनुसार, विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में सोमवार से रविवार तक विभिन्न दुकानों के बंद रहने के दिन तय किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 1 Jan 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के दुकानों की साप्ताहिक बंदी की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अनुसार जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों के साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि नगरीय क्षेत्र पुरानी बस्ती में सोमवार, नगरीय क्षेत्र गांधीनगर में बुधवार, गल्ला मंडी गांधीनगर गुरुवार, नगरीय क्षेत्र गांधीनगर में स्थित समस्त स्टेशनरी, कचेहरी परिसर स्थित समस्त फोटो स्टेट की दुकानें, नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त पेट्रोलियम एवं फर्टिलाइजर डीलर्स तथा नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त प्रतिष्ठानों के कार्यालय रविवार को बंद रहेंगे। नगरीय क्षेत्र बस्ती की समस्त ऑटो स्पेयर पार्ट्स, समस्त आटोमोबाइल्स जैसे ट्रैक्टर, टू ह्वीलर, फोर ह्वीलर्स, सेनेटरी, पेंटस, मार्बल, टाइल्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें शनिवार, समस्त नाई एवं केश प्रसाधनों की दुकानें शनिवार को बंद रहेंगी। नगरीय क्षेत्र हर्रैया, बभनान, महराजगंज एवं मुण्डेरवा में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान रविवार तथा नगरीय क्षेत्र कप्तानगंज एवं रुधौली में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को निर्धारित की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें