Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWeather Change Causes Surge in Illnesses Increased Cases of Cold Asthma and Pneumonia

गले में खराश कायम, पेट दर्द के साथ बुखार भी जकड़ा

Basti News - बदले मौसम के कारण लोगों में सर्दी-जुकाम और अस्थमा के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, खासकर बच्चों में बुखार और निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 22 Feb 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
गले में खराश कायम, पेट दर्द के साथ बुखार भी जकड़ा

बस्ती, निज संवाददाता। बदला मौसम लोगों को तेजी से बीमार बना रहा है। सर्दी-जुकाम से पीड़ितों की संख्या जहां बढ़ी है, वहीं पुराने अस्थमा रोगियों पर मौसम का प्रकोप हावी है। इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मरीजों को आईसीयू में भर्ती होना पड़ रहा है। बच्चे भी निमोनिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को ओपीडी में 800 मरीज की जांच हुई, जिसमें 400 मरीज मेडिसिन विभाग के थे। फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी ने बताया कि बदलता मौसम लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। सांस के साथ ही बुखार, पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत लोगों में बढ़ी है। अस्थमा के पुराने मरीजों में दिक्कत बढ़ने पर उन्हें भर्ती किया जा रहा है। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस पटेल ने कहा कि मौसम परिवर्तन का असर दिख रहा है। बच्चों में बुखार और खांसी अधिक आ रही। जिन बच्चों में बुखार ज्यादा हैं उन्हें चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। बताया कि अभी ठंड-गर्म से बचाव जरूरी है। पीडियाट्रिक में 80 बच्चे की जांच हुई। गले में खराश, पेट दर्द, बुखार और बदन दर्द से लोग पीड़ित हैं।

महिला अस्पताल में नई व्यवस्था लागू

जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने व्यवस्था में सुधार के लिए नया फरमान जारी किया है। मरीजों की सहूलियत के लिए उन्होंने सुबह आठ से दो बजे तक नियमित ओपीडी करने और बिना ड्रेस के ओपीडी में नहीं बैठने के लिए निर्देश जारी किया गया है। चिकित्सकों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें