संपत्तियों की रक्षा व महिलाओं को सशक्त करेगा वक्फ एक्ट
Basti News - बस्ती में भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल ने वक्फ अधिनियम (संशोधन) 2025 के सुधारों पर प्रकाश डाला, जिसमें...

बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल रहे। प्रदेश महामंत्री ने वक्फ अधिनियम (संशोधन) 2025 के तहत किए गए प्रमुख सुधारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नए कानून में धारा 40 जैसे कठोर प्रावधानों को हटाकर पारदर्शिता और संपत्ति अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वक्फ संपत्तियों से प्राप्त आय को विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों के भरण-पोषण में उपयोग करने के प्रावधान की सराहना की। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने वक्फ अधिनियम 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास दृष्टिकोण के अनुरूप है।
संचालन अनूप खरे व आभार ज्ञापन सह संयोजक विनय यादव और मो. सलमान ने किया। हर्रैया विधायक अजय सिंह, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, रवि सोनकर, भानुप्रकाश मिश्र, अनिल दूबे, अखंड सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।