Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीViral Video of Disabled Man Selling Cannabis Sparks Police Investigation

ट्राई साइकिल पर दिव्यांग बेच रहा गांजा, वीडियो वायरल

बस्ती में एक दिव्यांग युवक का गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह अपनी पहुंच का हवाला देते हुए नजर आ रहा है। लालगंज पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है, लेकिन आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 22 Nov 2024 04:54 PM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ट्राई साइकिल पर एक दिव्यांग के गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करीब चार मिनट के वीडियो में बातचीत भी सुनाई पड़ रही है। इसमें गांजा बेचने वाला अपनी पहुंच का हवाला देता भी दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई लालगंज पुलिस ने पाकरडाड़ में गुरुवार को काफी खोजबीन की। लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लालगंज थानाक्षेत्र के पाकरडाड़ बजार में पेट्रोल-पंप के सामने गुरुवार को दिव्यांग युवक गांजा बेचता वीडियो में नजर आ रहा है। इतना ही नहीं दिव्यांग व्यक्ति यह भी बोलता दिख आ रहा है कि कि मेरी पहुंच सीएम तक है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति घूम-घूमकर क्षेत्र में गांजा सप्लाई करता है और इसकी भनक पुलिस को नहीं है। या फिर पुलिस की मिलीभगत से वह बिना किसी रोक-टोक के गांजा सप्लाई कर रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर लोग पुलिसिया सक्रियता पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के पकड़ में आने के बाद सारे तथ्य सामने आ सकेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें