Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीViolent Dispute Over Land Four Arrested for Assault and Threats in Mahuapar Village

पैमाइश की जमीन पर लगा खंभा उखाड़ा, मारापीटा

हर्रैया के महुआपार गांव में एक व्यक्ति के खेत के खंभे और तार को पट्टीदारों ने जबरन उखाड़ दिया। मना करने पर मारपीट और जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 25 Nov 2024 12:08 AM
share Share

हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के महुआपार गांव में पट्टीदार ने एक व्यक्ति का खेत का खंभा व तार जबरन उखाड़कर फेंक दिया है। मना करने पर अशब्द कहने साथ मारपीट की व जानमाल धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट, अशब्द कहने व जान-माल धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। महुआपार निवासी शिवदर्शन पुत्र हरिप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि अपने खेत का पैमाइश कर खंभा व तार खींचा था। शनिवार को सुबह सात बजे उनके पट्टीदार प्रहलाद पुत्र उजागिर, विक्रम व विक्रांत पुत्र राकेश कुमार तथा शुभावती पत्नी राकेश कुमार ने मिलकर खंभा व तार उखाड़ने लगें। मना करने पर अशब्द कहते हुए लाठी डंडा व कुदाल से मारने पीटने लगे। घटना देख बीच बचाव करने पहुंचे उनके भाई उमेश व माता प्रभावती देवी को मारपीट दिया। आरोपी ने उनके सिर पर कुदाल से मारकर घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। उसके बाद जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने आरोपी प्रहलाद, विक्रम व विक्रांत, शुभावती के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले छानबीन कर रही हैं। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें