Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsViolent Clash Over Personal Rivalry in Basti Police Register Case

आपसी रंजिश को लेकर मारपीट

Basti News - बस्ती में आपसी रंजिश के चलते मारपीट की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया है। हिमांशु शुक्ल ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उनके बड़े पिताजी का 40 बोझ मूजा जला दिया। इसके बाद विपक्षियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 2 April 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
आपसी रंजिश को लेकर मारपीट

बस्ती। आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में वाल्टरगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी थाने के आमा शुक्ल निवासी हिमांशु शुक्ल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 13 मार्च की रात करीब एक बजे गांव के ही विपक्षियों ने उनके बड़े पिताजी का 40 बोझ मूजा जो घर से कुछ दूरी पर रखा था, उसे जला दिया। भागते वक्त देख लिया था। आरोप है कि 14 मार्च की रात इसी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा। शोर करने पर गांव के अन्य लोग आए और बीच-बचाव किया। विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने गांव के सर्वेश, माता प्रसाद, राम, लक्ष्मण और हरिशचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें