Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीViolent Clash Over DJ Music at Wedding in Ramwapur Police Register Case

डीजे बजाने को लेकर मारपीट, पांच पर केस

बस्ती के दुबौलिया थानाक्षेत्र के रमवापुर गांव में बरात के दौरान डीजे बजाने को लेकर मारपीट हुई। आरोप है कि विरोधियों ने धारदार हथियार से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांच लोगों पर केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 21 Nov 2024 03:35 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के रमवापुर गांव में बरात के दौरान डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि धारदार हथियार से मारने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। दुबौलिया पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कलवारी थानाक्षेत्र के विसेनपर निवासी सनोज गौतम ने तहरीर देकर बताया है कि वे और उनके गांव के राजितराम गौतम, मुकेश, सुरेन्द्र कुमार कार से रमवापुर में बरात करने के लिए 17 नवंबर की रात रामतेज राजभर के घर आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बहसबाजी होने लगी। शोर-गुल सुनकर हम लोग बीच-बचाव करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान विपक्षियों ने गाना बजाने को लेकर उन लोगों से भी विवाद किया। एक राय होकर सनोज गौतम को जातिसूचक व अपशब्द कहते हुए धारदार हथियार व बेल्ट से मारापीटा। बीच-बचाव करने पहुंचे राजितराम गौतम को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कलवारी थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मस्तराम राजभर, गुलशन राजभर, मोनू राजभर, दिनेश राजभर व राहुल राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें