जिलाध्यक्ष को गाड़ी से खींचकर पीटा, तोड़ी गाड़ी
- दुबौलिया थानाक्षेत्र की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस - दुबौलिया थानाक्षेत्र की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस - दुबौलिया थानाक्षेत्र की घटना, छानबीन म
दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उनकी गाड़ी का सीसा भी तोड़ दिया। हालांकि एक दिन पूर्व जिलाध्यक्ष पर भी कुछ लोगों को मारने-पीटने का आरोप लगाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के बेमहरी गांव निवासी रामअशीष मौर्य जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष है। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी स्कार्पियो से बेमहरी-दुबौलिया मार्ग से जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर तोड़फोड़ की। उन्हें गाड़ी से खींच कर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। हालांकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक दिन पुराना है। जिसमें कुछ युवकों से मारपीट करते वह खुद नजर आ रहे हैं। इस मामले में बुधवार को दूसरे पक्ष ने तहरीर दी थी। उसी घटना से जोड़कर गुरुवार को हुई मारपीट को देखा जा रहा है। इस मामले को दोनों पक्षों को गुरुवार को थाने पर बुलाया भी गया था। दुबौलिया पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है, छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।