Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsViolent Assault in Lalganj Five Accused Charged with Multiple Offenses

मारपीट कर चाकू से किया वार, पांच पर केस

Basti News - बस्ती। लालगंज पुलिस ने ठेकनापार में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 20 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर चाकू से किया वार, पांच पर केस

बस्ती। लालगंज पुलिस ने ठेकनापार में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गोपालपुर निवासी संवारी देवी ने तहरीर में बताया है कि गत 13 फरवरी को वह अपने घर का कुछ जरूरी सामान लेने बाजार महसो जा रही थी।

आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर काजल, मानसी, दीक्षा और गुड़िया व उनकी मां मीरा रास्ते में अपने घर से अपशब्द कहने लगीं। मना करने पर लाठी-डण्डे से मारापीटा। चाकू से गले पर वार किया। सिर हटा लेने पर चाकू वादिनी के हाथ पर लग गया।

बीच-बचाव में जो आए उन्हें भी चाकू व धारदार ब्लेड से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांचों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें