सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल, केस
Basti News - बस्ती, हिटी। पैकोलिया थानाक्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव में मारपीट की घटना सामने आई

बस्ती, हिटी। पैकोलिया थानाक्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव में मारपीट की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पिकौरा चौधरी निवासी उदय प्रताप सिंह ने तहरीर में बताया है कि सुबह करीब सात बजे वह खड़ंजे पर रमेश सिंह के घर के सामने खड़े थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही प्रिंस सिंह ने लोहे की राड लेकर जान से मारने की नियत से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। चोट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। बीच-बचाव के लिए चाचा सूर्यदेव सिंह आए तो उन्हें भी मारापीटा। आरोप है कि गांव के ही दुर्गेश सिंह पीछे गली में खड़े होकर तीन चार लोगों के साथ उन्हें मारने पीटने के लिए ललकार रहे थे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।