ढीले तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति, शार्ट सर्किट का खतरा
Basti News - बस्ती। विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कुदरहा और लालगंज फीडर अंतर्गत कई गांव में ढीले

बस्ती। विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कुदरहा और लालगंज फीडर अंतर्गत कई गांव में ढीले तारों से विद्युत सप्लाई हो रही है। तेज पछुआ हवा चलने के दौरान शॉर्ट सर्किट व उससे आग लगने का खतरा बढ़ गया हैं। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से ढीले तारों को सही कराने के लिए कहा लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। कुदरहा फीडर अंतर्गत ग्राम पंचायत परेवा सड़क के किनारे लगभग एक वर्ष से विद्युत केबल से आपूर्ति की जा रही है।
केबल ढीला होकर सड़क की पटरियों के करीब पहुंच चुका है। गांव के शोहरत अली, मोहर अली, फिरोज अहमद, रामविलास, गोलू, विशाल मौर्या, रामराज, गौरी, विकानु ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बकरी करंट की चपेट में आकर मर चुकी है। सूचना विद्युत कर्मचारियों को दिया गया, इसके बावजूद भी ढीले केबल को सही नहीं किया गया। लालगंज फीडर अंतर्गत जिभियांव मदरसे से मस्जिद तक ढीले नंगे तार पछुआ हवा से टकराकर शॉर्ट हो रहे हैं। इससे आग लगने का खतरा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। शिवपुर सड़क के किनारे 11 केवी लाइन के टूटे हुए पोल के सहारे आपूर्ति की जा रही है। तेज हवा में वह कभी भी गिर सकता है। अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच करवा कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।