वेंटिलेटर टेक्निशियन : एडी हेल्थ ने एनएचएम के मिशन निदेशक को लिखा पत्र
Basti News - बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के आईसीयू विंग में वेंटिलेटर तकनीशियनों की नौकरी अभी तक नहीं हो पाई है। शासन के निर्देशों के बावजूद, समायोजन न होने से तकनीशियन परेशान हैं। अपर निदेशक ने मिशन...

बस्ती, निज संवाददाता। कोरोना काल में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई कैली के आईसीयू विंग में सेवा दे चुके वेंटिलेटर टेक्निशियों की नौकरी अभी भी मझधार में है। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी अभी तक उनका समायोजन नहीं हो सका है। इससे वह परेशान हैं। अब अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती ने मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना के समय डूडा के जरिये मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स के जरिये चार वेंटिलेटर टेक्निशियनों की तैनाती हुई थी। वर्तमान में चारों पद रिक्त हैं। बताया कि मानदेय भुगतान के लिए वित्तीय अनुमति नहीं मिलने के कारण पूर्व में तैनात इन टेक्निशियनों का समायोजन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पत्र में लिखकर कहा है कि वेंटिलेटर टेक्निशियनों के समायोजन के लिए अपने स्तर से बजट की व्यवस्था करते हुए कार्रवाई पूरी कराएं। बता दें कि टेक्निशियन शिवप्रताप सिंह लगातार शासन को पत्र भेज रहे हैं। इसके बाद शासन से समायोजन के लिए निर्देशित किा गया। यहां डूडा के जरिये समायोजन करते हुए सूची कॉलेज को भेजी गई, लेकिन वित्तीय अनुमति देने से मना कर दिया गया, तभी से यह मामला फंसा हुआ है। बता दें कि टेक्निशियनों के न होने से यहां आईसीयू सेवा ठप है। वेंटिलेटर मशीनें एक कक्ष में धूल फांक रही हैं। एडी हेल्थ डॉ. रामानंद ने बताया कि मामले से मिशन निदेशक एनएचएम को अवगत कराया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।