खंडित मिली डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, अनुयायियों में आक्रोश
Basti News - बस्ती के मटेरा गांव में असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना के बाद अंबेडकर के अनुयायी वहां इकट्ठा होकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।...
बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के मटेरा गांव में असामाजिक तत्वों ने गांव के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। अंबेडकर प्रतिमा को कई हिस्सों में कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में अंबेडकर के अनुयायाी वहां जमा हो गए और वह दोषियों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जिले में लगातार अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं। मामले की संवेदनशीलता व ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए गांव में तीन थानों की फोर्स को बुला लिया गया है।
सीओ कलवारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अनुयायियों का गुस्सा शांत करने के लिए वहां पर दूसरी प्रतिमा लगाए जाने की कवायद की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।