नहरों से तालाबों को जोड़कर करें सिंचाई की व्यवस्था
Basti News - उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बस्ती में नहरों के संचालन और सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली और 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए तालाबों को...
बस्ती, निज संवाददाता। जल शक्ति मंत्री, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने बस्ती पहुंचकर सिल्ट सफाई एवं नहरों के संचालन का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने नहरों से तालाबों को जोड़कर सिंचाई की सुविधा के संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी। अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि महत्वाकांक्षी योजना नहर से तालाबों को जोड़कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के तहत जिले में पांच अदद तालाबों को चिह्नित किया गया है। ऊंचगांव माइनर के टेल भाग को नारियांव ताल से जोड़कर लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कृषकों को सिंचाई का भरपूर लाभ मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बस्ती शाखा के किमी 160.868 के टेल भाग से निकलने वाली महुली राजवाहा एवं महुली राजवाहा के किमी 0.700 से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर को देखा। ऊंचगांव माइनर की लंबाई 2.650 किमी एवं सीसीए 265 हेक्टेयर, डिस्चार्ज 8.85 क्यूसेक है। मंत्री ने स्थानीय कृषकों व ग्रामीणों से नहर के पानी से सिंचाई के संबंध में वार्ता की। कृषकों ने बताया कि समय से पानी की उपलब्धता एवं समुचित सिंचाई सुविधा मिल रही है। मंत्री ने स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए बस्ती शाखा व महुली राजवाहा नहर के दाहिनी पटरी को चौड़ा करते हुए सोलिंग का कार्य कराने व निरीक्षण स्थल ऊंचगांव माइनर के शीर्ष भाग व महुली राजवाहा नहर पर लाइनिंग के कार्य को कराने के लिए परियोजना यथाशीघ्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।