Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Roadways Employees Union Demands Regularization and Action Against Illegal Vehicles

संविदा कर्मियों को करें नियमित, बंद कराएं डग्गामार वाहन

Basti News - यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने 10 सूत्री मांगों के साथ बस्ती डिपो परिसर में गेट मीटिंग की। कर्मियों ने संविदा कर्मियों की नियमितीकरण, डग्गामार वाहनों पर अंकुश और अन्य आवश्यक मांगें उठाईं। ज्ञापन एआरएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 18 Oct 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को रोडवेज बस्ती डिपो परिसर में गेट मीटिंग कर हुंकार भरी। कर्मियों ने संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने और डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। धरना-प्रदर्शन के बाद निगम के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन एआरएम आयुष भटनागर को सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि संविदा चालकों/परिचालकों को नियमित किया जाए, एमएसटी एवं दिव्यांग के किराये की धनराशि परिचालक के आय के साथ जोड़ा जाए, डग्गामार एवं अवैध बस संचालन रोका जाये, संविदा/आउटसोर्स सभी कार्मिकों को मंहगाई के दृष्टिगत वेतन वृद्धि दी जाए, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों एवं उनके परिजनों के उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, मृतक आश्रित को तत्काल नियुक्ति दी जाये, राष्ट्रीय त्योहारों में कार्य करनें वाले कार्मिकों को अतिरिक्त वेतन दिया जाये, सम्पूर्ण प्रदेश में रात्रि विश्राम भत्ता समान किया जाए, अवशेष मंहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए एवं सातवें वेतनमान का एरियर दिया जाए, संविदा चालक/परिचालक की ईपीएफ की कटौती देय पारिश्रमिक के आधार पर की जाए, समूह ग के कार्मिकों को प्रोन्नति के उपरान्त स्थानान्तरण से मुक्त रखा जाए, नियनित/संविदा/आउटसोर्स सभी कार्मिकों को विभागीय परिचय-पत्र एवं पारिवारिक पास उपलब्ध कराया जाए। शाखा मंत्री सूबेदार सिंह ने कहा कि निगम हितों एवं मांगों के सापेक्ष सांकेतिक धरना एवं ज्ञापन दिया गया। उपाध्यक्ष उमेश पांडेय, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्र, संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, रामनंद मिश्र, शशिकांत पांडेय, कार्यशाला शाखा के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव व मंत्री श्रीमति मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें