Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Madarsa Education Council Conducts Final Exams with Over 1500 Registered Students

मदरसा बोर्ड की परीक्षा खत्म, गैर हाजिर रहे 306 परीक्षार्थी

Basti News - उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की आखिरी दिन की परीक्षा शनिवार को हुई, जिसमें 1503 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा नौ और छह केंद्रों पर आयोजित की गई। 306 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जिनमें अधिकतर बालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड की परीक्षा खत्म, गैर हाजिर रहे 306 परीक्षार्थी

बस्ती। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद सेकेंडरी व हॉयर सेकेंडरी की आखिरी दिन की परीक्षा शनिवार को हुई। पहली पाली की परीक्षा नौ केंद्रों पर तथा दूसरी पाली की छह केंद्रों पर आयोजित हुई। दोनों पालियों में कुल 1503 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 306 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा छोड़ने वालों में सर्वाधिक संख्या 272 बालकों की रही। जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की गई है। अब जल्द ही कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से नौ परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। एच्छिक विषय गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तिब, माकूलात की परीक्षा हुई। इनमें अरबी व फारसी वर्ग के छात्र-छात्रा शामिल रहे। पहली पाली में कुल 1161 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 267 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर परीक्षार्थी में 242 बालक व 25 बालिकाएं शामिल रहीं। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से छह केंद्रों पर एच्छिक विषयों की परीक्षा हुई। इसमें गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तिब व माकूलात विषयों की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में कुल 342 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 39 परीक्षार्थी परीक्षा से गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर रहने वालों में 30 छात्र व नौ छात्राएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें