सरकार का इनाम, व्यापारियों ने लिए बना झाम
उत्तर प्रदेश के राज्यकर विभाग ने मिठाई और दीपावली के गिफ्ट हैम्पर की खरीद पर विशेष इनामी योजना शुरू की है। व्यापारी पक्की रसीद को व्हाट्सएप पर भेजकर लकी ड्रा में भाग ले सकते हैं। अधिकारियों ने पक्की...
बस्ती। राज्यकर विभाग (जीएसटी) उत्तर प्रदेश की ओर से मिठाई व दीपावली के गिफ्ट हैम्पर आदि की खरीद पर शुरू की गई विशेष इनामी योजना से ज्यादातर व्यापारी सांसत में हैं। सरकार ने विशेष इनाम पाने के लिए खरीद के साथ ली गई पक्की रसीद को विभाग की ओर से जारी नंबरों पर व्हाटसएप करने पर लकी ड्रा निकाले जाने की घोषणा की है। राज्यकर विभाग ने मिठाई, ड्राईफ्रूटस विक्रेताओं के साथ बैठक कर खरीदारों को शत प्रतिशत पक्की रसीद जारी करने का निर्देश दिया है। व्यापारियों ने पक्की रसीद को लेकर अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन अधिकारियों ने उनसे दो टूक कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी ग्राहक को पक्की रसीद देनी है। उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर उपेंद्र यादव ने बताया कि राज्यकर विभाग की ओर से 25-31 अक्तूबर के बीच मिठाई, ड्राईफ्रूटस व इससे संबंधित गिफ्ट हैम्पर खरीदने पर विशेष इनामी योजना शुरू की गई है। लाटरी सिस्टम से निकाले जाने वाले इस इनाम के लिए ग्राहक को पक्की रसीद राज्य कर विभाग की ओर से जारी नंबरों पर व्हाटसएप करना होगा। रसीद पर ग्राहक के मोबाइल नंबर के साथ जीएसटीएन नंबर अंकित होना आवश्यक है। इस संबंध में शहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें पक्की रसीद जारी करने के लिए प्रेरित किया गया है। उनसे कहा गया है कि वह अपने यहां रसीद जेनरेट करने के लिए सिस्टम लगाए। नियमित रूप से पक्की रसीद जरूर जारी करें। अगर ग्राहक रसीद नहीं लेता है तो भी रसीद जरूर काटे और उसे अपने पास सुरक्षित रख लें। अधिकारी की जांच के समय जारी रसीद का ब्योरा प्रस्तुत करें।
पक्की रसीद के लिए ज्यादा पैसा मांगने पर करें शिकायत
उपेंद्र यादव ने बताया कि अक्सर यह शिकायत मिलती है कि ग्राहक अगर दुकानदार से पक्की रसीद मांगता है तो उससे अतिरिक्त पैसे की मांग जीएसटी के नाम पर की जाती है। उन्होंने बताया कि जो भी बिक्री दर है, उसमें पहले से जीएसटी शामिल है। अगर कोई ज्यादा पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत उनके कार्यालय में करें। अगर संभव हो तो इसका साक्ष्य आडियो व वीडियो रिकार्डिंग के साथ प्रस्तुत करें। ऐसे व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इनाम के लिए इन नंबरों पर रसीद करें व्हाटसएप
7235001060-62, 7235001104, 7235001109, 7235001141-43, 7235002833-34
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।