Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीUttar Pradesh Government to Provide Free LPG Cylinders to Ujjwala Beneficiaries

उज्जवला कनेक्शनधारी को मिलेगा मुफ्त दो गैस सिलेंडर

- शासन की ओर से लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का आदेश जारी - शासन की ओर से लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का आदेश जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 Oct 2024 02:31 AM
share Share

कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र सरकार के बाद यूपी सरकार भी उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों पर मेहरबान है। यूपी सरकार की ओर है उज्ज्वला लाभार्थियों को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाने का आदेश जारी हो गया है। ‌प्रदेश में एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। एक सिलेंडर इसी महीने मिल जाएंगे और दूसरा सिलेंडर जनवरी से होली के बीच ले सकते हैं। सिलेंडर का पैसा उज्जवला योजना के लाभार्थियों के खाते में आएगा। इसके लिए लाभार्थियों को केवाईसी बैंक से लिंक कराना अनिवार्य है। केवाईसी बैंक से लिंक होने के बाद ही लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्राप्त होगी। शासन के निर्देश के बाद गैस एजेंसियों को निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं। महाराजगंज स्टेशन गैस सर्विस के प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निर्देश प्राप्त हो चुके हैं कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से नवम्बर-दिसम्बर और जनवरी से मार्च के बीच दो सिलेंडर मिलेंगे। उन्होंने यहा भी बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के ऐसे आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे और आधार प्रमाणित होंगे। वहीं लोग मुफ्त सिलेंडर का फायदा पा सकते हैं। लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। ऐसे में दीवाली से पहले उज्जवला लाभार्थियों को यूपी सरकार की ओर से मुफ्त सिलेंडर का तोहफा मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें