Uttar Pradesh Government Celebrates 8 Years of Service Security and Good Governance बेटियों को मिली सुरक्षा, अंतिम व्यक्ति को मिल रहा योजना का लाभ, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Government Celebrates 8 Years of Service Security and Good Governance

बेटियों को मिली सुरक्षा, अंतिम व्यक्ति को मिल रहा योजना का लाभ

Basti News - उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के नीति पर आठ वर्षों की प्रदर्शनी का आयोजन किया। गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 28 March 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
बेटियों को मिली सुरक्षा, अंतिम व्यक्ति को मिल रहा योजना का लाभ

बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के नीति पर चलते हुए आठ वर्ष पूर्ण होने पर लगी प्रदर्शनी का गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि ने सभी विभागों के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। अटल प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रही है। बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। नई पीढ़ियों को इस विकास यात्रा में आगे आना होगा। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने कहा कि आठ वर्षों का यह परिवर्तन उत्तर प्रदेश सरकार के विकास को प्रदर्शित करता है। आज पूरे प्रदेश में तस्वीरें साफ-साफ झलक रही है कि बच्चियों का डंका हर क्षेत्र में बज रहा है। अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है। डीएम रवीश गुप्ता, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।