Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीUrban Area Electrification Rapid Replacement of Old Poles and Wires Under RDS Scheme

शहर में पोल व तार बदलने के काम में आई तेजी

- जर्जर तार व पोल से उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी निजात - जर्जर तार व पोल से उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी निजात - जर्जर तार व पोल से उपभोक्ताओं को जल्द मिले

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:38 AM
share Share

बस्ती। शहरी क्षेत्र में पोल व तार बदलने के काम में इन दिनों तेजी देखी जा रही है। आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार व पोल बदले जाने का काम कराया जा रहा है। खुले तार की जगह एबी कंडक्टर लगाए जाने से जहां एक ओर बिजली की चोरी कम होगी, वहीं बार-बार तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। शहरी क्षेत्र जर्जर तार व पोल के मकड़ जाल से घिरा हुआ है। चार-चार दशक पुराने तारों के सहारे कॉलोनियों व मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने पर तार टूटकर गिरने की समस्या बढ़ जाती है। एक बार तार टूटने के बाद घंटों आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। विभाग का कहना है कि गलियों व मोहल्लों से गुजर रही खुले तार की लाइनों पर कटिया कनेक्शन की भी बड़ी शिकायतें रहती हैं। इससे जहां एक ओर लाइन लॉस बढ़ रहा है वहीं तार व ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ जाता है। आरडीएसएस योजना के तहत पूरे शहर की विद्युत लाइनों का कायाकल्प किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत एलटी लाइनों का नया पोल लगाया जा चुका है, तथा लगभग 62 प्रतिशत जर्जर तार भी बदले जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें