Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUpgradation of Kasturba Gandhi Residential Schools for Girls New Hostels and Educational Facilities

इंटर तक की पढ़ाई के लिए तीन छात्रावास हुए चयनित

Basti News - बस्ती जिले के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का चयन इंटर तक पढ़ाई के लिए किया गया है। इनमें परसरामपुर, रामनगर और साऊंघाट विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में छात्राओं के लिए आवासीय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 25 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
इंटर तक की पढ़ाई के लिए तीन छात्रावास हुए चयनित

बस्ती, निज संवाददाता। जनपद के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का चयन इंटर तक की पढ़ाई के लिए किया गया है। जिले में स्थापित कुल 13 कस्तूरबा विद्यालयों में से दस में छात्रावास का निर्माण कराया गया है, लेकिन यहां पर शिक्षण की सुविधा नहीं रहेगी। यह रहने वाली कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं का नामांकन आसपास के किसी स्कूल में कराया जाएगा, जबकि तीन कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं के रहने से लेकर शिक्षण तक प्रबंध उपलब्ध होगा। इसकी तैयारियां विभागीय स्तर से शुरू कर दी गई हैं। आवासीय व शिक्षण कार्य के लिए जिन तीन कस्तूरबा का चयन किया गया है, उसमें परसरामपुर, रामनगर और साऊंघाट कस्तूरबा विद्यालय शामिल हैं। जिले में कुल 13 कस्तूरबा विद्यालय में वर्तमान में छह से आठ तक की तकरीबन 13 सौ छात्राएं अध्ययनरत हैं। कस्तूरबा विद्यालयों में आठवीं तक की पढ़ाई आवासीय सुविधा के साथ पूरा करने के बाद छात्राओं को दाखिला इंटर कॉलेज में कराना होता है। इन छात्राओं के लिए आवासीय व शैक्षिक सुविधा देने के मकसद से कस्तूरबा के छात्रावासों को अपग्रेड किया जा रहा है।

जिले में अभी तक दस कस्तूरबा विद्यालयों में नया छात्रावास बनकर लगभग तैयार हो गया है। लेकिन अभी इन कस्तूरबा विद्यालयों में सिर्फ आवासीय सुविधा दी जाएगी। इनमें रुधौली, कप्तानगंज, कुदरहा, सल्टौआ, हर्रैया समेत दस कस्तूरबा विद्यालय शामिल हैं। इन छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं का आसपास के इंटर कॉलेज में नामांकन होगा और यहां पर रहकर अपनी पढ़ाई करेंगी। वहीं शिक्षण के लिए चयनित परसरामपुर, सांऊघाट व रामनगर में बन रहे छात्रावास में आवासीय के साथ ही शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं के लिए छात्रावास बनने के साथ ही उन्हें बेहतर आवासीय सुविधा मुहैया होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें