Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board High School and Intermediate Exams Conducted Successfully in Basti

43208 विद्यार्थियों ने दी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

Basti News - बस्ती में शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई। पहली पॉली में गृहविज्ञान और दूसरी पॉली में रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की संख्या अच्छी रही और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 9 March 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
43208 विद्यार्थियों ने दी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित हुई। पहली पॉली में हाईस्कूल गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिले के 124 परीक्षा केन्द्रों पर पहली पॉली में हाईस्कूल के साथ ही इंटर की व्यवसायिक शिक्षा वर्ग की परीक्षाएं हुईं। दूसरी पॉली में इंटर की रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र और हाईस्कूल की कम्प्यूटर विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केन्द्रों पर पेपर देकर निकले इंटर रसायन विज्ञान का पेपर देकर निकल रहे छात्रों ने बताया कि कुछ सवालों ने उलझाया जरूर, लेकिन पेपर अच्छा हुआ। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद ही लम्बी-लम्बी कतार में खड़े विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। अन्य सचल दस्ते भी पूरी तरह सक्रिय रहे। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार पहली पॉली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक चली।

इसमें हाईस्कूल के गृहविज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत कुल 10822 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें कुल 701 ने परीक्षा छोड़ दी थी और 10121 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पॉली में इंटर में पंजीकृत कुल 513 विद्यार्थियों में से 473 ने पेपर दिया, जबकि 40 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पॉली दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम सवा पांच बजे तक चली।

इसमें हाईस्कूल की कम्प्यूटर की परीक्षा में कुल 878 विद्यार्थियों में से 36 गैरहाजिर रहे और 842 ने परीक्षा दी। इंटर की रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषय में पंजीकृत 33742 विद्यार्थियों में से 1970 ने परीक्षा छोड़ दी, कुल 31772 ने पेपर दिया। जनपदीय कन्ट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। किसी केन्द्र से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।

इंटर के 1953 छात्रों ने दी गणित की परीक्षा

बस्ती। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटर गणित की परीक्षा आयोजित हुई। जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर पेपर देकर निकले अधिकतर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। परीक्षा के दौरान सचल दस्ता भी सक्रिय रहा। परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर यतेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इंटर मैथमेटिक्स में कुल पंजीकृत 1394 छात्र-छात्राओं में से 48 गैरहाजिर रहे, जबकि 1394 ने परीक्षा दी। किसी भी केंद्र से कोई नकलची को नहीं पकड़ा गया। सचल दल में शामिल गोपाल त्रिपाठी व अरुण श्रीवास्तव ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले के दस परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार की सुबह पहली पॉली में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ तक परीक्षा संपन्न हुई। सीसीटीवी की निगरानी में ही पूरी परीक्षा हुई। वहीं तीन परीक्षा केन्द्रों पर एप्लाइड मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा में पंजीकृत सात परीक्षार्थियों में से कोई गैरहाजिर नहीं रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें