Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board Exams Begin Strict Measures for Cheating-Free Conduct

मंडल में 20 सचल दस्ते करेंगे परीक्षा की निगहबानी

Basti News - यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओपी सिंह ने परीक्षा के सुचारु संचालन और नकलविहीन परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। मंडल में कुल 356 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
मंडल में 20 सचल दस्ते करेंगे परीक्षा की निगहबानी

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओपी सिंह ने मंडल स्तर पर गठित सचल दस्ते व कंट्रोल रूम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नकलविहीन व सुचारु रूप से परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया। सचल दल व कंट्रोल रूम प्रभारियों को परीक्षा के दौरान पूरी तरह से सक्रियता बरतने का निर्देश दिया। मंडल में कुल 356 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बस्ती में 124, संतकबीरनगर में 113 और सिद्धार्थनगर में 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मंडल में हाईस्कूल के कुल एक लाख 3 हजार 559 और इंटर में 95 हजार 765 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में जिला स्तर पर छह-छह सचल दस्तों का गठन किया गया है। वहीं मंडल स्तर पर दो सचल दल गठित किए गए हैं। इनमें से एक की कमान खुद संयुक्त शिक्षा निदेशक संभालेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तीनों जिलों में 12 जोनल व 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मंडल के सभी परीक्षा केन्द्रों पर 356 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी रहेगी। बस्ती जिले में चार जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। संतकबीरनगर में तीन जोनल मजिस्ट्रेट व 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सिद्धार्थनगर में पांच जोनल मजिस्ट्रेट व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। मंडल के सात परीक्षा केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं, उनकी विशेष निगरानी की जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शनिवार को सचल दल व कंट्रोल रूम प्रभारियों के साथ बैठक की गई। परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

- ओमप्रकाश मिश्रा, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें