Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board Exams 701 Students Absent in Basti Division No Cheating Incidents Reported

देर शाम तक जीआईसी में जमा होती रहीं बोर्ड की कॉपियां

Basti News - बस्ती। यूपी बोर्ड की शुक्रवार को हुई हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बस्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 1 March 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
देर शाम तक जीआईसी में जमा होती रहीं बोर्ड की कॉपियां

बस्ती। यूपी बोर्ड की शुक्रवार को हुई हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बस्ती मंडल के कुल 701 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंडलीय कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल संगीत गायन में मंडल के 82 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जबकि इंटर गृहविज्ञान में 613 व व्यवसायिक के छह छात्र अनुपस्थित पाए गए। अभी तक मंडल के तीनों जिलों में एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया है। सचल दल लगातार भ्रमण कर रहे हैं।

बस्ती जिले में इंटरमीडिएट प्रथम पाली में हुई व्यवसाय अध्ययन और गृहविज्ञान की परीक्षा में 4062 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 3752 ने परीक्षा दी और 300 छात्र अनुपस्थित रहे। डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने बताया कि द्वितीय पाली में हाईस्कूल संगीत गायन विद्याय के 82 पंजीकृत छात्रों में 76 ने परीक्षा दी और छह छात्र अनुपस्थित रहे।

इसके अलावा इंटर व्यवसायिक शिक्षण के तहत सामान्य आधारिक विद्यालय की परीक्षा में 810 छात्र पंजीकृत रहे। इसमें से 769 ने परीक्षा दी और 41 अनुपस्थित रहे। परीक्षा बाद सीलबंद कॉपियों को संकलन केंद्र जीआईसी में जमा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें