Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board and CBSE Exams 2023 Preparations Complete with Strict Paper Leak Prevention Measures

यूपी बोर्ड का पहुंचा प्रवेश पत्र, 10 से होगा वितरण

Basti News - दोनों परीक्षाओं में लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं हैं पंजीकृत - सीबीएसई के 10 केंद्र व यूपी बोर्ड के 124 केन्द्रों पर होगी परीक्षा बस्ती, निज संवाददात

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 6 Feb 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड का पहुंचा प्रवेश पत्र, 10 से होगा वितरण

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 15 फरवरी से सीबीएसई व 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी है। सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड का प्रवेश-पत्र भी मुख्यालय पर पहुंच गया है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार प्रवेश-पत्र का वितरण 10 फरवरी यानी सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सीबीएसई बोर्ड का प्रवेश-पत्र पूर्व में ही जिले पर पहुंच चुका है। यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद में 124 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 81025 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 241863 और इंटर के 38,829 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 8605 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 5005 और इंटर के 3600 विद्यार्थी शामिल होंगे।

पेपर लीक रोकने के पुख्ता इंतजाम

बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले स्ट्रांग रूम खोलने के निर्देश दिए गए हैं। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रधानाचार्य के जिम्मे हैं। कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के कॉपियों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम को मजबूत किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय समेत परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा, वायस रिकॉर्डर लगे होंगे। स्ट्रांग रूम के संचालन और पेपर रखने और निकालने की पूरी प्रक्रिया पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की नजर रहेगी। स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

प्रैक्टिकल संग ही एप अपलोड होंगे नंबर

बस्ती। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में नौ फरवरी से शुरू होंगी। पारदार्शिता व शुचिता के लिए इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा के बाद उसी दिन छात्र-छात्राओं का नंबर एप पर अपलोड करने का निर्देश दिए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा की रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। इसे प्रधानाचार्य को सुरक्षित रखना होगा। परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि किसी विद्यालय में संसाधनों की कमी या कोई गड़बड़ी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उसी दिन एप पर अपलोड करना होगा। 24 फरवरी से शुरू होनी वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

- जगदीश प्रसाद शुक्ल, डीआईओएस बस्ती

सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड आ गए है। बोर्ड ने 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं।

-हितेंद्र कुमार, जिला क्वार्डिनेटर, परीक्षा, सीबीएससी बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें