चाचा-भजीते में मारपीट, भतीजे की मौत, चाचा गिरफ्तार
Basti News - बस्ती में भूमि विवाद के चलते चाचा-भतीजे के बीच मारपीट हो गई। घायल भतीजे राकेश यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा रामजस यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे...

बस्ती, निज संवाददाता। भूमि विवाद में चाचा-भतीजे के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में घायल भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि लालगंज थानाक्षेत्र के थाल्हापार गांव निवासी राकेश यादव की अपने चाचा रामजस यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार रात उनके बीच मारपीट हो गई। मारपीट में राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर राकेश यादव की मौत हो गई। पुलिस ने चाचा रामजस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। राकेश यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।