Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUltrasound Center Fraud Health Department s Inaction Over Misuse of Degree

पैथालॉजिस्ट की डिग्री पर अल्ट्रासाउंड सेंटर, एडी हेल्थ की जांच बेअसर

Basti News - बस्ती में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ने पैथालॉजिस्ट की डिग्री पर केंद्र खोला है। बिना रेडियोलॉजिस्ट डिग्री के अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। एडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। डिग्री में हेरफेर कर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के मामले में विभागीय जिम्मेदारों की ढुलमुल रवैया जारी है। पैथालॉजिस्ट की डिग्री पर डायग्नोस्टिक सेंटर खोलकर वहां अल्ट्रासाउंड किया जा रहा। यह मामला खुद एडी हेल्थ और अपर आयुक्त की संयुक्त जांच टीम ने पकड़ा था, बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई की बजाय मौन है। सात जनवरी को एडी हेल्थ बस्ती मंडल डॉ. विनीता राय वर्मा और अपर आयुक्त बलराम ने कप्तानगंज स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। यहां जांच में पाया कि बिना रेडियोलॉजिस्ट डिग्री के ही पैथालॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड करते हुए मिला। बताया गया कि जिस डिग्री पर सेंटर खुला है उसमें सिर्फ पैथालॉजिस्ट हैं, जबकि बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड में पंजीयन नहीं हो सकता।

बाजवूद इसके नियमों को ताक पर रखकर पीसीपीएनडीटी के तहत पंजीकरण कर दिया गया। यह मामला तब खुला जब वहीं की एक महिला ने शिकायत आयुक्त के यहां की। आयुक्त ने जांच के लिए टीम बनाई। टीम ने जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा है। खैर, अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिलने का हवाला देकर स्वास्थ्य विभाग संबंधित सेंटर पर कार्रवाई के लिए आनाकानी कर रहा है। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट और कोई निर्देश अभी तक विभाग को नहीं मिला है। ऐसे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

आखिर कैसे करा लिया पंजीकरण, उठे सवाल

जिस डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड के लिए मशीन का पंजीकरण हुआ है उसमें पैथालॉजिस्ट को रेडियोलॉजिस्ट बताया गया है और सुनिश्चित तरीके से इस खेल को अंजाम दिया गया है। इस पंजीकरण को लेकर सवाल उठ रहे। मौखिक में कहा जा रहा है कि पैथालॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड कार्य जानते हैं, ऐसे में वह यह कार्य कर रहे हैं, जबकि यह नियम विरूद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें