बस्ती के दो सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड
जिले की दो सीएचसी को कायाकल्प योजना के तहत अवार्ड मिला है। प्रदेश के 57 जिलों में संचालित योजना के तहत कुल 105 सीएचसी मानकों पर खरा उतरीं। इसमें बस्ती की कप्तानगंज व रुधौली सीएचसी ने 75 से अधिक हासिल...
जिले की दो सीएचसी को कायाकल्प योजना के तहत अवार्ड मिला है। प्रदेश के 57 जिलों में संचालित योजना के तहत कुल 105 सीएचसी मानकों पर खरा उतरीं। इसमें बस्ती की कप्तानगंज व रुधौली सीएचसी ने 75 से अधिक हासिल कर प्रदेश की सूची में अपना स्थान बनाया। अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी, जिसके खर्च का मानक तय कर दिया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पतालों का कायाकल्प योजना की कसौटी पर जांच होती है। बेहतर सेवा, कार्य, स्वच्छता, प्रशिक्षण आदि पर अंक दिए जाते हैं। जिले की कप्तानगंज पीएचसी ने 76 अंक हासिल कर प्रदेश में 30वां स्थान हासिल किया तो रुधौली ने 75 अंक हासिल 40वें नंबर पर रही। इन दोनों सीएचसी को पुरस्कार के तौर पर एक-एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।
अवार्ड की धनराशि को अस्पताल के विकास पर खर्च किया जाएगा। जांच के दौरान जिन विन्दुओं को लेकर नंबरों की कटौती हुई है, उन खामियों को दूर करना है। जिससे अगले वर्ष की जांच के दौरान उन्हें और बेहतर अंक मिले। एक लाख रुपये में 75 हजार को गैप, स्वच्छता व अन्य कार्य पर खर्च किया जाएगा तो 25 हजार रुपया स्टाफ के इंसेन्टिव के तौर पर खर्च की जाएगी। इसमें नियमित, संविदा व आउटसोर्स सभी प्रकार के कर्मचारी शामिल होंगे।
अवार्ड की धनराशि को क्षमता वृद्धि के लिए भी खर्च किया जाना है। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया कि अवार्ड की धनराशि सीएमओ के माध्यम से अस्पताल को दी जाएगी। निदेशक ने अपील किया है कि पुरस्कार पाने वाले अस्पताल उन कमियों को दूर कर आगे बढ़े, जिसके चलते उनके स्कोर कम हुए हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।