नशे की लत के चलते की थी आरएसएस कार्यालय में चोरी, हुए गिरफ्तार
हर्रैया पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हुई चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने नशे की लत के कारण चोरी की थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हर्रैया कार्यालय में चोरी करने वाले दो आरोपियों को खम्हरिया गंगाराम मोड़ पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों नशे की लत के चलते चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी माता प्रसाद उर्फ मोनू गौड़ निवासी अटवा व विनय भास्कर निवासी एकड़गी थाना हर्रैया को उनके निशानदेही पर चोरी सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के पास से एक अदद बैट्रा, इनवर्टर, स्टेबलाइजर, गैस सिलेंडर व एक चादर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी किए सिलेंडर को विजय मोदनवाल निवासी राजघाट थाना हर्रैया को बेचा था। सिलेंडर को बरामद किया गया है। इस मामले में विजय को भी हिरासत में लिया गया है। जबकि आरोपी ने अपने गैंग के दिनेश निवासी आश्रय आवास और बेचन निवासी राजघाट का नाम भी बताया है। पुलिस इन आरोपित की तलाश व चोरी अन्य सामानों की बरामदगी के प्रयास में है। गौरतलब है कि आरएसएस कार्यालय में 20 नवंबर रात आरोपी कई उपयोगी सामान चुरा ले गए थे। पुलिस ने संघ जिला कार्यवाह संतोष की तहरीर पर केस दर्ज किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।