Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTruck Driver Found Dead in Suspected Suicide in Basti

छत के कुंडे से लटकता मिला ट्रक चालक का शव

Basti News - बस्ती के रुधौली थानाक्षेत्र के छतरिया गांव में ट्रक चालक संजय निषाद का शव घर में छत के कुंडे से लटका मिला। पत्नी ने दरवाजा तोड़कर देखा। संजय की मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 18 March 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
छत के कुंडे से लटकता मिला ट्रक चालक का शव

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के छतरिया गांव निवासी ट्रक चालक संजय निषाद (32) का शव उसके घर में छत के कुंडे से लटकता हुआ मिला। संजय निषाद रात में खाना खाने के बाद अलग कमरे में सोने चला गया था। सुबह पत्नी ने जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका में पत्नी ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृष्य देखकर उसके होश उड़ गए। घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का माना जा रहा है। घरवाले घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संजय निषाद मुंबई में ट्रक चलाता था। करीब तीन महीने पहले वह घर वापस आया था। पत्नी शकुंतला ने बताया कि रोज की तरह उसके पति संजय भोजन करके कमरे में सोने चले गए। सुबह जब पति को जगाने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो घबराहट में दरवाजे को तोड़ दिया। कमरे के अंदर क्या देखा की पति का शव दुपट्टे के सहारे छत की कुंडी से लटक रहा है। पति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घर में चीख पुकार होने लगी। संजय निषाद के एक 15 साल का बेटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें