सीएमओ ने देर रात दो चिकित्साधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
Basti News - बस्ती में सीएमओ डॉ़ आरएस दूबे ने दो चिकित्साधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। डॉ़ सुनील कुमार को पीएचसी कुदरहा और डॉ़ शशि कुमार को सीएचसी सांऊघाट में स्थानांतरित किया गया। स्थानीय लोगों की...
बस्ती। सीएमओ डॉ़ आरएस दूबे ने देर रात को दो चिकित्साधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। सीएचसी सांऊघाट के मेडिकल अफसर डॉ़ सुनील कुमार को पीएचसी कुदरहा और पीएचसी कुदरहा के मेडिकल अफसर डॉ़ शशि कुमार को सीएचसी सांऊघाट में स्थानान्तिर किया है। दोनों के स्थानान्तरण को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। बताया जा रहा दोनों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें सीएमओ ने कार्यवाई की है। सीएमओ के अनुसार दोनों चिकित्साधिकारियों की शिकायतें लम्बें समय से प्राप्त हो रही थी। भौतिक जांच में कई शिकायतों की पुष्टि हुई थी, जिसके तहत दोनो चिकित्साधिकारी के कार्य क्षेत्र में फेर-बदल किया गया। बता दे कि दोनों चिकित्साधिकारी लम्बे समय से एक ही स्थान पर ड्यूटी कर रहे थे, जिसको लेकर स्थानीय मरीजों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायत दर्ज कराया था। सीएमओ ने बताया कि दोनो चिकित्साधिकरियों को नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।