साइबर क्राइम को लेकर जागरूक हों शिक्षक, सीखा तरीका
बस्ती में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 200 शिक्षकों का सुरक्षा और संरक्षा आधारित द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। डॉयट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में...
बस्ती, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा, संरक्षा आधारित द्वितीय बैच में 200 शिक्षकों के प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉयट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सड़क, सुरक्षा, यातायात, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत ढंग से बताया जाएगा जो आप सभी के माध्यम से बच्चों तक पहुंचेगा। इसका उद्देश्य है कि जानकारी होने पर बच्चे मुश्किल में न पड़े और किसी तरह की आपदा आए तो अपने बचाव के साथ दूसरों की भी मदद कर सकें। कहा कि साइबर क्राइम देश के आर्थिक विकास के लिए एक गंभीर खतरा है। इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।