छात्रा की मौत के मामले के खुलासे की मांग
Basti News - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में 10 फरवरी को कक्षा छह की छात्रा का लटकता शव मिला। परिजनों ने शव को दफन कर दिया, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम से असामान्य मौत की पुष्टि हुई। परिजनों ने एसपी...

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालय में छात्रा का लटकता शव मिलने के मामले का खुलासा न होने से परिवारीजन मर्माहत हैं। परिवारीजनों ने गुरुवार को एसपी ग्रामीण से मिलकर खुलासे की मांग की। परिषदीय विद्यालय में 10 फरवरी को कक्षा छह की छात्रा का शव लटकता मिला था। परिजनों ने उसका शव दफन कर दिया। डीएम के निर्देश पर शव को जमीन खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह असामान्य मिली। छात्रा की हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को एसपी ग्रामीण से मिलकर उन्हें पत्रक देकर घटना के खुलासे की मांग की।
छात्रा के पिता ने कहा कि उसकी दो बेटियां कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ती थीं। 10 फरवरी को विद्यालय से फोन आया कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है। कुछ लोगों के कहने पर उसने पुत्री का शव मनोरमा नदी के किनारे दफना दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस उसी के परिवार को डरा-धमका रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।