सऊदी अरब से लाया गया शव, गांव में कोहराम
Basti News - कौड़ीकोल गांव के 50 वर्षीय दयाराम चौधरी का शव मंगलवार को सऊदी अरब से घर पहुंचा। दयाराम की मौत सात दिन पहले हार्ट अटैक से हुई थी। वह 32 साल से सऊदी अरब में सब्जी का कारोबार कर रहे थे। उनके निधन से...
कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के कौड़ीकोल गांव निवासी 50 वर्षीय दयाराम चौधरी का शव मंगलवार को सऊदी अरब से घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। गौरतलब है कि कौड़ीकोल गांव निवासी दयाराम की मौत सात दिन पूर्व सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से हो गई थी। दयाराम अपने छोटे भाई संग वहां सब्जी का कारोबार करते थे। मंगलवार को दयाराम का शव कौड़ीकोल लाया गया। कौड़ीकोल गांव निवासी 55 वर्षीय दयाराम चौधरी 32 वर्ष पूर्व रोटी-रोजी की तलाश में सऊदी अरब गए थे। वहां पर उन्होंने पहले नौकरी और फिर सब्जी का कारोबार करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने कारोबार में हाथ बंटाने के लिए छोटे भाई रमेश को भी बुला लिया। दयाराम चौधरी बहुत मिलनसार स्वभाव के थे। दयाराम पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दूसरे नंबर के भाई आज्ञाराम खेती, तीसरे भाई पुलिस सब इंस्पेक्टर, चौथे भाई महेश चौधरी हैं। महेश की पत्नी दो बार प्रधान भी रह चुकी हैं। शव लेकर आए रमेश चौधरी ने रोते हुए बताया कि 25 दिसंबर भैया की अचानक तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया। काफी प्रयास के बाद शव को मंगलवार भोर में फ्लाइट से लखनऊ लाया गया। दोपहर बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दयाराम के पत्नी रजनी के अलावा एक बेटा जितेन्द्र और बेटियां संगीता और पल्लवी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।