नाना के घर आई किशोरी का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के घर आई 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के प्रथम तल पर बने कमरे में पंखे के सहारे रस्सी के फंदे में लटकता मिला। घटना कि सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के बैरागल निवासी जगन्नाथ तिवारी की 16 वर्षीय नातिन डाली तिवारी शनिवार की सुबह जब कमरे से बाहर नहीं आई तो मां पुष्पा देवी उसे जगाने गईं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
बाहर से आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला। बाहर से खिड़की से झांक कर देखा तो डाली तिवारी का शव पंखे से लटक रहा है। आनन फानन में परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर खोला। घटना कि सूचना दुबौलिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जांच-पड़ताल कर परिजनों से जानकारी लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला ही लग रहा है। घटना की वजह की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।