Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Auto Accident in Basti Man Dies After Collision

दो ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, एक युवक की मौत

Basti News - बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बेलहरा चौराहे के निकट दो ऑटो रिक्शा में टक्कर हो

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 April 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
दो ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, एक युवक की मौत

बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बेलहरा चौराहे के निकट दो ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार पशुपतिनाथ शुक्ला (45) निवासी जिनवा थाना वाल्टरगज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान देर रात घायल पशुपतिनाथ ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सुनीता, माता दूरपता देवी, बेटा रामेश्वर नाथ समेत अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके पुत्र रामेश्वर नाथ की तहरीर के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें