हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Basti News - हरैया थानाक्षेत्र में 15 अप्रैल को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार मनोज कुमार चौहान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मनोज की डेढ़ साल पहले शादी हुई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 23 April 2025 03:50 PM

बस्ती। हरैया थानाक्षेत्र के हाईवे पर विगत 15 अप्रैल की शाम हरैया ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार मनोज कुमार चौहान निवासी नारायनपुर घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी हर्रेया में भर्ती किया था, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया था। सिर में गंभीर चोट लगने से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ को रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मनोज की मौत हो गई। मनोज की डेढ़ बर्ष पूर्व शादी हुई थी। पत्नी रूबी पर विपत्तियो का पहाड़ टूट पड़ा। मनोज को 6 माह का बेटा रूद्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।